जलालपुर अम्बेडकर नगर। सेवानिवृत पुलिस कर्मी की तहरीर पर पुत्र, बहू और पौत्र के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रकरण कटका थाना क्षेत्र के सिघोंरिया (दुल्हूपुर )निवासी हरिप्रसाद सिंह ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि बीते साल पुलिस विभाग से सेवानिवृत होने के बाद अपने बड़े पुत्र उमेश सिंह के साथ गांव में रहने लगे। इसी दौरान ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी से ग्रसित हो गए जब स्थानीय चिकित्सकों के इलाज से फायदा नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में नौकरी कर रहे अपने पुत्र संजय सिंह के पास चला गया। आरोप लगाया कि पुत्र संजय सिंह ने अपनी पत्नी सीमा सिंह और पौत्र कृष्ण सिंह से मिली भगत कर पेंशन की राशि निकालते रहे कुछ माह बाद मुझे गांव लेकर आए और इलाज में कर्जदार होने की बात कर जमीन की बिक्री करवा दिया और जमीन बिक्री से मिले 54 लख रुपए हड़प लिया। साथ ही उपनिबंधक कार्यालय में धोखे से कुछ जमीन अपने नाम लिखवा लिया। प्रार्थी बीते चार अप्रैल को जब रफीगंज स्थित बैंक आफ बडौदा से पेंशन की राशि निकालने गया तो वहां बताया गया कि आपके खाते की संपूर्ण रकम छोटे पुत्र संजय सिंह, सीमा सिंह, और पौत्र कृष्ण सिंह साजिशन निकाल लिया। प्रार्थी उक्त बातें सुन बैंक में ही बेहोश हो गया।पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर बेटे, बहू और पौत्र पर 419, 420 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। इस संबंध में देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुऐ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।