अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा बाजार में पान के दुकानदार से मारपीट के मामले में बसखारी पुलिस ने पांच नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश में जुट है। मारपीट का सीसी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बसखारी पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर आरोपी शुभम सिंह सहित कई नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध बसखारी पुलिस ने संगे धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मिली जानकारी के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा बाजार निवासी अशोक कुमार पुत्र राम शंकर का मसड़ा बाजार में पान की दुकान है। बीते रविवार शाम को शुभम सिंह पुत्र रणविजय सिंह अन्य लोगों के साथ पान खाने पहुंचा। जिस पर वाद विवाद बढ़ गया और और मारपीट शुरू हो गई। मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि दबंगों ने दोबारा अपने 8-10 साथियों के साथ दोबारा मौके पर पहुंचकर गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे।इस दौरान पत्थर बाजी भी की गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मारपीट करने वाले लोग फरार हो गए। वहीं अशोक कुमार के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी जेपी सिंह यादव ने बताया कि अशोक के प्रार्थना पत्र पर पांच नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।