जलालपुर अंबेडकरनगर। दहेज की मांग पर विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर व देवर के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट आदि का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के मोहल्ला जमालपुर निवासिनी आफरीन बानो का है। आफरीन का निकाह 2018 में आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना के शहीद नगर में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था ।परिजनों ने निकाह के समय अपने सामर्थ्य के अनुसार सामान दिया था ।ससुराल में कुछ दिन तक मामला ठीक रहा किंतु इसके बाद ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते रहे ।इसी बीच शारीरिक प्रताड़ना से प्रार्थिनी बीमार रहने लगी और जब ऑपरेशन की बारी आई तो ससुरालीजनों ने ऑपरेशन से मना कर दिया ।मायके वालों ने मेरा ऑपरेशन कराकर जिंदगी बचाई ।इस बीच कई बार मायके वालों ने अनुनय विनय किया किंतु ससुरालिजन दहेज के बगैर रखने को तैयार नहीं थे।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति मोहम्मद आजम सास रुखसाना ससुर इरशाद उर्फ अखलाक व अज्ञात देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दहेज, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।