जलालपुर अंबेडकर नगर। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज अधिनियम, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । जैतपुर थाना क्षेत्र के पक्खनपुर बिछैला निवासिनी गुंजन सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी शादी रुद्र प्रताप सिंह निवासी मरहट थाना पवई जिला आजमगढ़ के साथ हुई थी । शादी में परिजनों द्वारा एक लाख इक्यावन हजार रुपए नगद मोटरसाइकिल, जेवरात तथा अन्य सामान दिए थे जब से विदा होकर गई तब से पति रुद्र प्रताप सिंह, ससुर अमर बहादुर सिंह सास शिमला देवी अजिया ससुर ब्रृज किशोर सिंह कम दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे और मारपीट करना शुरू कर दिए और एक लाख रुपये की मांग करने लगे हमारे पास 5 वर्ष की दो जुड़वा पुत्रियां भी है मैंने इन लोगों से मधुर संबंध बनाने का प्रयास किया लेकिन यह लोग दहेज की मांग पर अडे है और घर में बंद कर मारते पीटते और भगाते रहे 27 सितंबर को रात 9:00 बजे विपक्षियों ने कमरे में बंद कर गाली गलौज देते हुए लोहे की राड से बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिए और धमकी दिए कि अगर एक लाख रुपये लेकर नहीं आई तो जान से मार डालेंगे किसी तरीके से घायल अवस्था में पवई बाजार आई और पिता को सूचना देकर पिता के साथ घर चली आई। पीड़िता की तहरीर पर ससुरारी जनों के खिलाफ दहेज अधिनियम, 498ए,406,504,506 समेत कई धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है।