जलालपुर, अम्बेडकरनगर। दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर की रहने वाली तौकीर फात्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा निकाह फरीद पुत्र साबिर निवासी खासपुर थाना अलीगंज अंबेडकर नगर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार बीते वर्ष 2022 में हुआ था। विदा होकर ससुराल पहुंचने के बाद प्रार्थिनी के साथ और दहेज लाने की मांग को लेकर मारपीट की जाती रही। और अधिक दहेज की मांग पर मायके पक्ष के असमर्थता जताने पर ससुराल वालों ने मारा पीटा जिसकी शिकायत की गई।इसी मामले में बीते मई 2023 में दोनो पक्षों के बीच समझौता हुआ और पीड़िता अपने ससुराल वापस चली गई।परंतु कुछ दिनों के बाद ही ससुराल वालों द्वारा पुरानी मांगो को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।इसी बीच 2 सितम्बर 2023 को पीड़िता के पति मो.फरीद,ससुरमो.साजिद,देवर मो.मोफीद,नंदोई रिजवान,बड़े ससुर नुरुल हुदा,ननद तनवीर फात्मा,दोस्त तालिम ने मारपीट कर सारा गहना छीन कर घर से निकल दिया।पीड़िता किसी तरह मायके पहुंची।मायके पक्ष के लोगों द्वारा पीड़िता की ससुराल पहुंच मामले की पूछताछ करने पर ससुरालियों ने बताया कि पीड़िता के पति की दूसरी शादी जयपुर कर दी है।उन्होंने पीड़िता को रखने से इंकार कर दिया। प्रकरण में पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए जलालपुर कोतवाली पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम,498ए,323,406 आईपीसी के तहत सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।