जलालपुर अम्बेडकरनगर। वर्तमान ग्राम प्रधान के तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रकरण ब्लॉक भियांव के मरहरा गांव का है जहां वर्तमान ग्राम प्रधान राधिका देवी ने तहरीर में बताया कि उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी के आदेश के बाद जबरन बंजर भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। गाटा संख्या 2610 ग भूमि प्राइमरी पाठशाला के पास है। प्रार्थी के शिकायत पर उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद दिनांक के 3 नवंबर को लगभग 2:00 बजे परशुराम, सदाशिव, अमन निवासी मरहरा ओमप्रकाश, कपिल देव निवासी सोहगूपुर, राजेंद्र यादव निवासी लाभापार लगभग 10 लेबरों के साथ आए और बंजर खाते पर जबरदस्ती कब्जा करने के नियत से नींव खोड़वाकर तथा ईट गिराकर चुनाई करना चाहा। सूचना पर पहुंचे वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा मना किया जिस पर सभी लोग लामबंद होकर गाली गलौज और फौजदारी आमादा हो गए। प्रधान ने जान माल की सुरक्षा एवं बंजर भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने हेतु तथा ईट को हटाने संबंधी शिकायत की थी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 441 447 504, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दिया है।