जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के सैरपुर उमरन रेलवे क्रॉसिंग के निकट खड़ी ट्रक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मामला बीते 31 नवंबर की है, जब अयोध्या से सोनभद्र जा रही ट्रक चालक के परिवार वालों ने फोन करके बताया कि उसके बेटे की तबीयत खराब है वह जल्दी वापस आ जाए। बेटे की तबीयत खराब होने की जानकारी चालक मिथिलेश निवासी रसूलाबाद थाना कोठी जनपद बाराबंकी ने मोबाइल फोन पर मालिक राम बहादुर को दिया। मालिक ने चालक को ट्रक साइड में गाड़ी खड़ी करके चले जाने के लिए कहा। चालक ने रेलवे क्रॉसिंग के बगल खाली मैदान देखकर ट्रक को खड़ा करके लांक किया और दूसरे ट्रक से अपने घर चला गया। दूसरे दिन ट्रक मालिक राम बहादुर निवासी जमथरा रोड नियावां चौराहा अयोध्या चालक के घर पहुंच कर बच्चों की हाल-चाल लिया और चाबी लेकर मालीपुर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो जिस स्थान पर ट्रक खड़ा था वहां ट्रक नहीं मिला जिसके बाद आसपास काफी खोजबीन करने के बाद किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं चल सका। कुछ लोगों ने बताया कि सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रक ले जाया गया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत मालीपुर थाना मे किया परंतु किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। अंतत: पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई परंतु मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। तत्पश्चात् पीड़ित ने न्यायालय की शरण लिया न्यायालय के आदेश पर मालीपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। इस संबंध में मालीपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।