जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र की एक गांव की महिला के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी निसार के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 मई की रात लगभग 10 बजे पीड़िता अपने घर के बाहर बर्तन धो रही थी, तभी निसार नामक युवक वहां पहुंचा और उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। पीड़िता के चिल्लाने पर उसका पति मौके पर पहुंचा, जिससे डरकर आरोपी भाग गया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के बाद पीड़िता ने मालीपुर थाने में पहुंचकर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते हुए अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र मौर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी