अम्बेडकर नगर। कोतवाली टांडा पुलिस ने नगर पालिका परिषद टाण्डा के एक सभासद व उसके साथी के विरुद्ध एक सजातीय लड़की के साथ दुराचार कर गर्भवती करने के आरोप में सामूहिक दुराचार का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी सभासद को अपनी हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
नगर पालिका परिषद टाण्डा के वार्ड नं0 एक नेहरू नगर के सभासद मन्नू कनोजिया पुत्र रामअवध निवासी मोहल्ला हयातगंज पर वार्ड की एक लड़की ने आरोप लगाया है बीते 6 माह पूर्व विश्वकर्मा जयंती के दिन रात्रि में लगभग 10 बजे बल्ब न जलने पर सभासद के घर मे तार देखने गयी तो वहां पर सभासद मन्नू कनोजिया और उसका एक दोस्त सतीश कनोजिया पुत्र अज्ञात निवासी मोहल्ला छज्जापुर दक्षिण वहां बैठकर दारू पी रहे थे पीड़िता को देखते ही पकड़ कर खींच लिया और दरवाजा बंद करके पहले सभासद व बाद में उसके दोस्त ने दुराचार किया और घटना कारित करते समय उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद दोनों वही वीडियो दिखा कर पीड़िता को ब्लैकमेल करते रहे और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके बाद दोनो उसके साथ दुराचार करते रहे।बीते 28 फरवरी को पीड़िता ने डॉक्टर को दिखया तो पता चला कि वह गर्भवती है इस बात की जानकारी जब पीड़िता ने दोनो को दी तो दोनो धमकी देने लगे। सी ओ टाण्डा शुभम कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।