Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरआईजी की फटकार पर चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा...

आईजी की फटकार पर चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

Ayodhya Samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। जमीनी विवाद में हुई मारपीट के बाद मौत के प्रकरण में आईजी द्वारा दखल दिए जाने के बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ। मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत इनायतनगर थाना क्षेत्र के कुचेरा पलिया मुतालके पलिया जगमोहन सिंह में 17 सितंबर की रात्रि 8 बजे वृद्ध राम सिंह व उनके बेटे बबलू सिंह को उनके पड़ोसी विकास सिंह, अंकुर सिंह, विकास की मां और दादी द्वारा जमीनी विवाद को लेकर बेरहमी से मारा पीटा गया था। ट्रामा सेंटर लखनऊ में बीते 19 सितंबर को राम सिंह की मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह को दी गई थी। मृतक राम सिंह का अंतिम संस्कार करने के उपरांत उनकी बेटी नीलम सिंह द्वारा 20 सितंबर को मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी गई परंतु कार्रवाई नहीं हुई। अगले दिन महिला की शिकायत पर एसपीआरए ने क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को निर्देशित किया कि स्वयं मौके की जांच कर कार्यवाही करें। बीते 24 सितंबर को सीओ कार्यालय मिल्कीपुर द्वारा महिला को थाना इनायतनगर भेजा गया। जहां प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने एफ आई आर दर्ज करने से मना करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है। पीएम रिपोर्ट लेकर आवो। महिला का आरोप है कि उसने पीएम रिपोर्ट लाने में असमर्थता जताई तो प्रभारी निरीक्षक आग बबूला हो गए और डांटकर थाने से भगा दिया। महिला ने पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या का दरवाजा खटखटाया और शिकायती पत्र देकर आपबीती बताई। जहां पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या प्रवीण कुमार ने प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को फटकार लगाई और मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।

पीड़ित महिला की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर ने आरोपी विकास सिंह, अंकुर सिंह, विकास की मां और विकास की दादी लंबरदारिन के विरुद्ध गैर-इरादतन हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। फिलहाल मामले में पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments