◆ परिजनों ने इनायतनगर पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाकर आई जी से की थी शिकायत
◆ आईजी के निर्देश पर गैरइरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
कुमारगंज, अयोध्या। इनायतनगर के ग्राम सभा परसवा में राम प्रकाश पाण्डेय की मौत के मामले में आखिरकार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। 24 मार्च को गांव के पांच लोगों द्वारा उनको पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर गया था। जिसके करीब 23 दिन बाद 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी। इनायत नगर पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया था। मामले में आईजी से शिकायत के बाद जागी इनायत नगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक के पुत्र अनुपम पांडेय के अनुसार घटना 24 मार्च की है। जब होली से एक दिन पूर्व शराब पीने से मना करने पर गांव के राहुल सिंह, जितेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, अभिषेक यादव व अतुल श्रीवास्तव ने उनके पिता को मारा-पीटा उन्हें इलाज के लिए चिकित्सालय भेजा गया था। इलाज के दौरान 16 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई।
शव का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा कराया गया था। लेकिन इनायत नगर पुलिस पर लगातार मामले में हीलाहवाली का आरोप लगा। राम प्रकाश पाण्डेय की मृत्यु के बाद कई ब्राहमण संगठनों व राजनीतिक दलों ने 19 अप्रैल को आई जी प्रवीण कुमार से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की। आई जी के निर्देश पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि राहुल सिंह पुत्र विजयशाल सिंह, जितेंद्र सिंह पुत्र कृष्णदेव सिंह, मुकेश सिंह पुत्र अज्ञात, अभिषेक यादव पुत्र केशवराम यादव व अतुल श्रीवास्तव पुत्र लाल बहादुर श्रीवास्तव के विरुद्ध धारा 147, 323, 304, 504 व 506 आईपीसी में केस दर्ज कर लिया है। घटना की विवेचना की जा रही है, विवेचना के बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।