जलालपुर अम्बेडकर नगर। थाना जैतपुर क्षेत्र से एक युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामलें में पुलिस ने पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कटका थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री घर से शौच के लिए निकली थी उसी बीच सचिन पुत्र राम मिलन निवासी थाना जहांगीरगंज जिसका ननिहाल गांव में है , पुत्री को बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया। पुत्री को भगाने में राहुल पुत्र संतलाल व रवीना पुत्री रामधनी ने उस का पूरा सहयोग किया। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसओ जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।