जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत तथा एक युवक की घायल होने के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाली क्षेत्र के साहबतारा निवासी भगवान जी विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 9 फरवरी को मेरा पुत्र शुभम विश्वकर्मा, शुभम गौड़ व अभय निषाद शादी निमंत्रण देकर वापस आ रहे थे की जलालपुर बसखारी मार्ग पर नंदापुर के पास रात लगभग दस बजे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर फरार हो गया जिससे घटनास्थल पर ही शुभम गौड़ और शुभम विश्वकर्मा की मौत हो गई तथा तीसरा अभय निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज चल रहा है साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।