जलालपुर अंबेडकर नगर। कोचिंग पढ़ने जा रही छात्राओं के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा छेड़खानी करने तथा मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पिता के तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र का है पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी और मेरे भाई की पुत्री 22 मार्च को शाम लगभग पांच बजे के बाद कोचिंग पढ़ने हेतु मित्तूपुर रोड पर जा रही थी तभी यादव चौराहा से पीछा करते हुए विपक्षी कमल पुत्र इसरार निवासी काजीपुरा इन लड़कियों से बदतमीजी करते हुए गाड़ी की चाबी खींच लिया और छेड़खानी करने लगा लड़कियों के द्वारा फोन कर परिजनों को सूचना दी गई जहां मेरा पुत्र पहुंचा और आपत्ति जताया तो उसे भी मारने की धमकी देने लगा और कहा कि तुम मुझे नहीं जानते हो मैं बहुत पहुंच वाला हूं किसी भी समय अकेला पाऊंगा तो जिंदा नहीं छोडूंगा विपक्षी द्वारा लगातार लगभग 6 महीने से इन छात्रों के साथ हरकत किया जाता रहा। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।