जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर पट्टी के निकट चार दिन पूर्व युवक पर असलहे से फायर कर जानलेवा हमला व पिटायी करने के मामले में पुलिस ने आधादर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमला मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के अफजलपुर निवासी राजितराम यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते नौ अप्रैल की रात उस का पुत्र प्रशांत यादव करमिसिरपुर गांव से रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहा था।इसी बीच कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के रहीमपुर पट्टी चौराहे के निकट पहले से घात लगाये बैठे डब्बू उर्फ अंश यादव निवासी खपुरा थाना सम्मनपुर अपने साथी पप्पू,आयुष,शिवम यादव निवासीगण अमरौला थाना सम्मनपुर,आनंद निवासी कांदीपुर थाना मालीपुर व अज्ञात लोगों ने पुरानी रंजिश में अवैध असलहा से लैश होकर उस के पुत्र को घेर लिया।और विपक्षी डब्बू उर्फ अंश ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से उस के पुत्र सर पर फायर झोंक दिया।गोली सिर को छीलते हुए निकल गयी और युवक घायल होकर जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद डब्बू के अन्य साथी उस के पुत्र पर टूट पड़े व स्टील रॉड, पाइप तथा लाठी डंडे से मारने लगे जिस से उस के पुत्र के सर की हड्डी टूट गयी और शरीर में गम्भीर चोटें आयीं।चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों को इकठ्ठा होते देख हवाई फायर करते हुए फरार होगये। सूचना पर घटना स्थल पर परिजन पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जिस का जिस का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राणघातक हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा में दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। खास बात रही कि इतनी बड़ी घटना के सम्बंध में पूछने पर पुलिस बीते चार दिनों तक अनजान बनी रही और घटना से इनकार करती रही। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।