जलालपुर अम्बेडकरनगर। कटका थाना क्षेत्र में घर के अंदर अकेली महिला के साथ घर में घुस कर मनबढ़ युवक ने छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कटका थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते सोमवार को वह अपने घर में काम कर रही थी।घर पर कोई मौजूद नहीं था जिसका फायदा उठा कर सुमित कुमार निवासी नूरपुर कला घर में घुस गया और उस के साथ अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी भाग निकला। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष कटका विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है