जलालपुर अम्बेडकरनगर। बकरी चराने गयी दलित किशोरी के साथ जबदस्ती छेड़छाड़ व विरोध करने करने पर पिटायी कर देने के मामलें में पुलिस ने यौन उत्पीड़न एससीएसटी व लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। जहां के पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि बीते सोमवार को उस की 13 वर्षीय पुत्री बकरी चराने गयी थी। इसी बीच सत्य प्रकाश उर्फ भीम पुत्र राम प्रसाद निवासी ज्योतिपुर समैसा पहुंचा और उस की पुत्री को जबदस्ती तालाब किनारे लेजाकर छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर युवक ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए लात घुसे व डंडे से मारा पीटा जिससे उसे गम्भीर चोटें लगीं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।