बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र की निवासिनी एक किशोरी को एक युवक के द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर उसकी गिरफ्तारी एवं किशोरी की सकुशल पूर्वक वापसी के प्रयास में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को रात 9 बजे के करीब घर से बाहर निकली बसखारी थाना क्षेत्र के निवासिनी 16 वर्षीय एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने पर जब किशोरी का नहीं पता चला। तो उन्हें गांव में ही नेवासे पर रहने वाले आदर्श निषाद पुत्र बच्चू लाल मूल निवासी बरौना जलालपुर व दो-तीन अज्ञात के ऊपर अपनी 16 वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने की शंका हुई।रविवार को परिजनों ने आदर्श वह दो तीन अज्ञात के ऊपर अपनी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की मांग की। मामले में बसखारी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपहरण पास्को एक्ट से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी की कुशल पूर्वक वापसी और कई स्थानों पर दबिश देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में भी जुट गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।