जलालपुर अंबेडकर नगर। शादी का झांसा देकर किशोरी को भगाए जाने के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पिता ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया कि मेरी पुत्री को कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर गांव निवासी सुभाष तिवारी बिगत 30 नवंबर को शादी का झांसा देकर फरार हो गया। जिसका काफी खोजबीन किया गया परंतु आज तक पता नहीं चल सका। खोजते खोजते परेशान हो गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी हीरालाल यादव ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।