Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरकोचिंग से लौट रहे छात्र की पिटाई के प्रकरण में मुकदमा दर्ज,...

कोचिंग से लौट रहे छात्र की पिटाई के प्रकरण में मुकदमा दर्ज, पांच गिरफ्तार


जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोचिंग से वापस लौट रहे छात्रों की पिटाई के प्रकरण में पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत आधादर्जन से अधिक धाराओं में दर्ज मुकदमे में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जलालपुर ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना बुधवार सुबह जैतपुर थाना अंतर्गत बंदीपुर बाजार स्थित ईंट भट्ठे के समीप की है। जब आशापार निवासी सुमित विश्कर्मा व निमेश विश्वकर्मा कोचिंग पढ़ कर घर वापस जा रहे थे तो पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी शाहबाज निवासी मुंडेहरा अपने दर्जन भर साथियों के साथ लगभग 3-4 बाइक पर सवार होकर दर्जनो साथियों के साथ फिल्मी स्टाइल मे पहुच कर हाकी,लोहे के राड से जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिए।जिससे दोनों छात्रों के सर व शरीर मे गम्भीर चोटें आयीं। शोर मचाने पर विपक्षी हल्ला गोहार सुन कर भाग गये। मामलें में घायल छात्र की मां सीमा विश्वकर्मा की तहरीर पर शाहनवाज समेत अन्य अज्ञात साथी के विरुद्ध हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बुधवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव व सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने घटना स्थल पहुच कर जायजा लिया। सीओ देवेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि किसी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दास्त नही किया जायेगा। इस मामले में इसरार,शादाब,शहनवाज, गुलाम रसूल,इस्माइल निवासी मुंडेहरा थाना कटका को बंदीपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments