जलालपुर अंबेडकर नगर। चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील सामग्री अपलोड करने के मामले में गृह मंत्रालय के साइबर पुलिस पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
विदित हो कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत साइबर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं पोर्टल एन सी एम ई सी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जलालपुर कोतवाली अंतर्गत नगपुर बाजार निवासी समसुद्दुहा पुत्र वकील अहमद का साइबर अपराध में शामिल होना पाया गया है। इस मामले में आरोपी शमसुद्दीन द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील वीडियो तथा फोटो को अपलोड तथा शेयर किया जा रहा है। आरोपी के मोबाइल नंबर की एसडीआर तथा ईमेल आईडी द्वारा अपलोड तथा शेयर की गई अश्लील सामग्री के आधार पर इसकी जांच साइबर थाने के निरीक्षक दर्शन यादव द्वारा की गई थी उक्त आईडी तथा मोबाइल नंबर से वीडियो व फोटो शेयर की गई है। साइबर थाने के जाँच निष्कर्षों के आधार पर जलालपुर कोतवाली पुलिस द्वारा आईटी एक्ट तथा पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।