जलालपुर अंबेडकर नगर। दीवाल गिराये जाने,जान से मारने की धमकी देने तथा मारपीट करने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा कमाल गांव की है। गांव की निवासिनी गंगोत्री ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान दीपचंद उर्फ लालू यादव द्वारा दीवाल गिराया गया तथा मारपीट करने के साथ-साथ जान से मारने की भी धमकी दी गई जिस पर पुलिस ने ग्राम प्रधान दीपचंद यादव उर्फ लालू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।