बसखारी अंबेडकर नगर। एक युवक के साथ चार लोगों के द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बसखारी थाना क्षेत्र से जुड़ा बुकिया ग्राम सभा का बताया जा रहा है। जहां के निवासी अनुपम श्रीवास्तव पुत्र ओमकार श्रीवास्तव ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि बीते छः जनवरी की देर शाम चंद्र प्रकाश उर्फ गप्पू पटेल निवासी अज्ञात अपने तीन साथियों के साथ घर पर आए और घर से बुलाकर उन्हें गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। इस दौरान उनके गले में पहना हुआ चैन भी टूट गया। मारने पीटने के बाद चंद्र प्रकाश उर्फ गप्पू पटेल व उनके साथ आए हुए तीन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। मामले की जानकारी पीड़ित नहीं बसखारी पुलिस को देते हुए उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।इस मामले में बसखारी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संतकुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।