जलालपुर अम्बेडकरनगर। बाजार से लौट रहे व्यक्ति को विपक्षियों ने जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने विपक्षियों के विरुद्ध एससी /एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के चौबे का पुरवा गांव निवासी पीड़ित शिवम ने तहरीर देते हुए बताया कि मैं और राज निवासी शेखपुरा राजकुमारी जो अनुसूचित जाति के हैं जब हम लोग बाइक से जलालपुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे रास्ते में स्थित है जनता टेंट हाउस जलालपुर सुरहुरपुर रोड पर उपजिलाधिकारी आवास के सामने विपक्षी आदित्य ठाकुर व एक अन्य साथी बाइक सवार होकर आए और चलते बाइक पर हमला कर दिया और बाइक को गिरा दिया। विरोध करने पर जाति सूचक गाली देते हुए लात घूसो से मारने पीटने लगे । जाते वक्त यह भी धमकी दिया यदि कहीं शिकायत करोगे तो जान से मार देगें।
पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर इन सभी के विरुद्ध एससी/एसटी,मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है