◆ चपरासी के पद पर नियुक्ति के लिए लिए थे नौ लाख रुपए
@ गिरीश मिश्रा
जलालपुर अंबेडकर नगर। विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये हड़प लिए जाने के मामले में पीड़ित ने शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जिनके आदेश पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पीड़ित कमलेश कुमार निवासी मेड़ी घाट थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि विपक्षी अनुपम कुमार पाण्डेय निवासी सुरहुरपुर थाना मालीपुर,नीरज पान्डेय व दिनेश सिंह निवासीगण धर्मापुर थाना अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी करते हुए इन लोगों ने कहा कि जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुरपुर मे प्रबंध समिति का पदाधिकारी हूं और मेरे विद्यालय में चपरासी का एक पद रिक्त है। उस पर पर आपकी नियुक्ति कर दूंगा इसके लिए 5 लाख रुपये लगेंगे। नियुक्ति के लिए उच्चाधिकारियों को देखकर अप्रूवल करना होगा। तत्पश्चात अप्रूवल होने के बाद नियुक्ति पत्र देते समय चार लाख रुपये और देने पडेगे। इस तरीके से इन लोगों द्वारा नौ लाख रुपये ले लिया गया। परन्तु आज तक ना तो मेरा पैसा वापस किया गया और ना ही नियुक्ति की गई । जब पैसे की वापसी के लिए मांग किया तो तब इन लोगों द्वारा यह कहा गया कि आपका काम हो गया है और 29 अप्रैल 2023 को बीएसए ऑफिस के सामने आओ वहां पर आपको नियुक्ति पत्र दिलवा देंगे। इन लोगों द्वारा 29 अप्रैल को कूटरचित ढंग से विद्यालय का फर्जी लेटर तैयार कर उसे पर जालसाजी एवं धोखाधड़ी करते ही कूट रचित नियुक्ति पत्र तैयार कर मुझे दिया गया। जिसको लेकर मैं विद्यालय पहुंचा जहां प्रधानाचार्य ने इसे फर्जी एवं कूट रचित कागज तैयार करने का बात बताया और कहा कि मेरे यहां कोई पद रिक्त नहीं है। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने मालीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। अंत में थक हार कर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया जिनके आदेश पर इन तीनों के विरुद्ध 419, 420, 467, 468,471 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसके पूर्व भी अनुपम पाण्डेय के विरुद्ध मालीपुर थाने में धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज हो चुका है।