जलालपुर अम्बेडकरनगर। नीट प्रवेश परीक्षा मे उत्तीर्ण कराने व अच्छे कालेज मे एडमीशन कराने का झांसा देकर 15 लाख रुपये हडपने के मामले मे क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर मालीपुर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं मे पंजीकृत किया है। प्रकरण मालीपुर थानाक्षेत्र के रुकुनपुर(टिकमलपुर) का है। पीडित प्रेम चन्द पाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे मित्र सूर्य बली जनपद भदोही के डोभनपुर गांव के निवासी है। जिन्होंने हमसे कहा की आप के भाई के बेटी को नीट परीक्षा मे अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण कराकर अच्छे कालेज मे एडमीशन दिलवा दूंगा। जिसके लिए 18 लाख रुपये देने पडेगे जिसमे15लाख रुपये परीक्षा से पूर्व तथा 3लाख रुपये परीक्षा उत्तीर्ण के बाद देना होगा। यदि परीक्षा मे उत्तीर्ण नही होती है तो सारे पैसे वापस कर देगे। तत्पश्चात सूर्यबली अपने दोनो पुत्रों के माध्यम से छल एवं धोखाधड़ी में हमेशा सहयोग करते थे पीड़ित ने 26 मई 2020 स्टेट बैंक मालीपुर से उसके खाता में 11 लाख 71500 एवं नगद 3 लाख 28500 दिए जब उनके पुत्रों से पैसा मांगा जाने लगा तो वे लोग आजकल करते हुए आना-कानी करने लगे और तारीख पर तारीख देते रहे तथा वह सभी अमादा फौजदारी हो गये और जान से मारने की धमकी देने लगे। मालीपुर पुलिस ने क्षेत्र अधिकारी देवेंद्र कुमार के निर्देश पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।