जलालपुर,अम्बेडकर नगर। स्कूल में नौकरी देने के एवज मे बेरोजगार युवक से स्कूल प्रबन्धक ने पांच लाख रुपये हडप लिये स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर निराश पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उचित कारवाई शुरू कर दिया है। मामला मालीपुर थाना के पटौहा गानेपुर का है । गांव निवासी रमापति पुत्र राम बचन का आरोप है कि विपक्षी लालजी वर्मा पुत्र रघुनंदन निवासी हरिपालपुर थाना मालीपुर एक विद्यालय का प्रबन्धक है। आरोप है कि प्रबन्धक ने विद्यालय में नौकरी देने के लिए पीड़ित के साले रवींद्र कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी कटरिया याकूबपुर कोतवाली अकबरपुर से तीन वर्ष पहले अलग अलग किश्तों में पांच लाख रुपया ले लिया। मगर महीनों बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो पैसा वापसी की बात की गई मगर स्कूल प्रबन्धक पैसा वापस करने से साफ इंकार करने लगा इतना ही नहीं प्रबन्धक ने जान से मारने की धमकी भी दी जिसकी शिकायत मालीपुर थाना व एसपी से कीगई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई तब पीड़ित ने न्यायालाय की शरण लिया जहां न्यायालाय के आदेश पर मालीपुर पुलिस ने स्कूल प्रबन्धक के खिलाफ धारा 406 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । एसओ मालीपुर राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।