मिल्कीपुर, अयोध्या। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद आनन फानन में अंतिम संस्कार किये जाने के प्रकरण में पति सहित तीन सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। विवाहिता के पिता ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि वह अपनी बेटी पूनम की शादी एक वर्ष पूर्व कृष्ण कुमार पुत्र रामकरन निवासी ईट गांव थाना इनायतनगर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराई थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद जब उनकी बेटी ससुराल गई तो उनके पति कृष्ण कुमार, भाई जयकुमार व सुरजीत द्वारा उनकी बेटी पर मायके से 5 लाख रुपए मंगाए जाने का दबाव बनाया जाने लगा। पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि जब 5 लाख रुपए देने में असमर्थता जताई तो बीते 22 फरवरी को उक्त लोगों द्वारा उनकी बेटी को मारपीट कर मार डाला गया। ससुराली जनों द्वारा उनके बेटी के मृत्यु की खबर भी नहीं दी गई और आनन-फानन में ससुराली जनों द्वारा उनकी बेटी के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। नवागत प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर नीरज सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में नहीं है यदि मुकदमा दर्ज किया गया है तो अभिलंब आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।