◆ विद्यालय संचालक ने बंजर भूमि पर बाउंड्री बनाकर कर लिया है अवैध कब्जा
◆ एसडीएम ने लेखपाल को केस दर्ज कराने के दिए थे आदेश
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के टकसरा गांव में बंजर के खाते की सरकारी भूमि पर सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वाल बना कर अवैध कब्जा करना विद्यालय संचालक को महंगा पड़ गया है। अवैध कब्जेदार के खिलाफ एसडीएम मिल्कीपुर के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा इनायत नगर थाने में लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। राजस्व गांव टकसरा के क्षेत्रीय लेखपाल अनीश कुमार द्वारा इनायतनगर पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार गाटा संख्या 1481 क्षेत्रफल 0.038 हेक्टेयर बंजर के खाते की भूमि है। उक्त खाते की 0.002 हेक्टेयर भूमि पर कंक्रीट का पिलर एवं बाउंड्री वाल बनाकर श्रीचंद तिवारी पुत्र राम बिहारी तिवारी निवासी जमुआ, वर्तमान निवासी टकसरा द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल ने अवैध कब्जेदार पर ग्राम सभा की संपत्ति पर क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संचालक श्रीचंद तिवारी के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले केस दर्ज करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।