अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पूर्व शारदा सहायक नहर फतेहपुर बेला बाग के पटरी पर लगे सरकारी पेड़ यूकेलिप्टस को वन माफियाओं द्वारा कांटे जाने के मामले में पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि बीते 26 मार्च को पेड़ को काटा जा रहा था, ग्रामीण मना करने गए लेकिन वन माफिया नहीं माने। मामला मीडिया में आने के बाद पहुंची वन विभाग ने लकड़ी को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग के कर्मी रजत वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने जुग्गी वर्मा, पंकज वर्मा, जयप्रकाश राजभर, निरहू वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।