जलालपुर अम्बेडकरनगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के फतेहपुर मोहिबपुर गांव में सोमवार को हुई कांग्रेसी नेता की मौत के मामले में पुत्र की तहरीर पर कुल पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है।बीते सोमवार को विवादित जमीन में गांव निवासी अजय द्वारा जलनिगम की पाइप डलवाने के दौरान कांग्रेसी नेता महली प्रसाद राजभर और अजय के परिजनों के बीच वाद विवाद हुआ था उस समय बुजुर्ग कांग्रेसी नेता गिर कर बेहोश हो गए थे परिजन उन्हें अस्पताल ले गये थे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कांग्रेसी नेता की विपक्षियों के द्वारा की गई पिटाई हुई मौत का आरोप लगया था।सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था शाम को कोतवाली में पहुंचे कांग्रेसी नेताओं के दबाव पर पुलिस ने मृतक के पुत्र इंद्रेश कुमार ने पिता की पिटायी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया था तहरीर में गांव निवासी अजय कुमार,अभिषेक कुमार,ममता,राम आशीष की पत्नी और यशोदा को नामजद किया था जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जबकि एक वीडियो मे मारपीट का मामला कही नजर नही आ रहा है।
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक आया है पोस्ट मार्टम में ही बुजुर्ग कांग्रेसी नेता के शरीर पर कहीं भी चोट या खरोच के निशान नही पाया गया है न ही कही अंदुरुनी चोट का जिक्र है।
कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जारही है जो भी मामला सही पाया जायेगा उसी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।
पोस्ट मार्टम के बाद घर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। इसी विवादित जमीन में कांग्रेसी नेता के शव को दफनाए जाने की सूचना पर दर्जनों पुलिस कर्मी की तैनाती कर दी गयी। कोतवाल स्वयं मौके पर डटे रहे अंततः परिजन शव को अन्यंत्र संस्कार कर दिया।