अयोध्या। थाना रौनाही क्षेत्र के एक गांव में युवती द्वारा रविवार को आत्महत्या कर ली गई थी। मामले में परिजनों की तहरीर पर पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी प्रेमचंद्र व उसके पिता को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। आत्महत्या से पूर्व मिले नोट्स मे प्रेम चंद द्वारा जबरिया एक वर्ष से शारीरिक संबध बनाने तथा दो बार आबार्शन कराने दो माह पूर्व पिता शत्रोहन रावत भाई करम चंद के साथ दो माह पूर्व अपहरण कर घर ले जाकर बुआ और भाभी के संरक्षण में जबरिया शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या पूर्व एक नोट्स छोडा था। नोट में एक दरोगा की मिलीभगत होने की की बात भी लिखी गई है।
सीओ सदर योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में मृतका की मां द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें मृतका की बरामदगी कराई गई थी। आरोपी को जेल भेजा गया था। आत्महत्या के प्रकरण में आरोपी के भाई की तहरीर पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी प्रेमचंद्र व एक अन्य हो हिरासत में लेकर पूंछताछं की जा रही है।