जलालपुर अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक से पीड़ित द्वारा शिकायत किये जाने पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अवधना इस्माइलपुर का है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पीड़ित सद्दाम पुत्र सगीर ने तहरीर में बताया कि बीते 25 अप्रैल को दिन में लगभग 11:00 बजे पुरानी रंजिश के चलते विपक्षीगण सोनू पुत्र अनवर अली, सिकंदर पुत्र शौकत अली, मो शाहिद पुत्र हिमयतुल्ला, मुंतज़ीब पुत्र अनवर अली, रशीद पुत्र सरफ़राज़, गुलाम नबी पुत्र अनवर अली व मो• कैफ पुत्र नियाज़ अहमद ने पूर्वनियोजित ढंग से लाठी डंडे से लैस होकर गालियाँ देते हुए आ गये। कारण पूछते ही उपरोक्त विपक्षियों ने पीड़ित को मारना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ज़ब तक अन्य लोग पहुंचे तब तक पीड़ित के हाथ, पैर, पीठ, पेट आदि में काफ़ी चोटें आ चुकी थी और पीड़ित के घर में रखी कुर्सियां, चारपाई आदि को भी तोड़ डाला था। पीड़ित ने उसी दिन मालीपुर थाने में जाकर घटना की शिकायत की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही पीड़ित का मेडिकल करवाया। थाने की पुलिस के इस कृत्य से आहत पीड़ित ने घटना के एक हफ्ते बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।