अयोध्या। मुग़लपुरा स्थित दर्सगाह-ए-इस्लामी इण्टर कालेज मे कैरिअर गाइडेन्स एवं मार्गदर्शन सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के दौरान हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा मे अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओ को नगद राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शाहीन इस्लाम साहिबा व सैय्यद शुऐब शामिल हुए।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद बच्चों के अभिभावक का भी प्रोग्राम हुआ। मुख्य अतिथि व अभिभावकों को बीच छात्रों की शिक्षा-दीक्षा से सम्बंधित विभिन्न विन्दुओं पर वार्ता हुई। शाहीन इस्लाम साहिबा ने सऊदी अरब व दुबई जैसी कंट्री मे 20 साल तक बच्चो की शिक्षा व प्रधानचार्या के तौर पर गल्फ देशो में अपनी सेवाएं दिया। लखनऊ मे कर्रिएर इंस्टिट्यूट में प्रोफेशनल ट्रेनर के रूप में शिक्षा में सेवा दे रही है। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त शिक्षक परिवार, प्रधानाचार्य इरफान अहमद सिद्दीकी एवं दर्शगाह-ए-इस्लामी इण्टर कालेज संचालित करने वाली सोसाईटी के प्रबंधक अशील अहमद मोहम्मद राशिद व अन्य पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।