जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर न्यौरी मार्ग मंगुराडिला पंचायत भवन के सामने अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार बिजली पोल से टकरा गया जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए तथा विद्युत पोल क्षति ग्रस्त हो गया । मामला शनिवार देर रात का है जब जलालपुर से न्यौरी की तरफ जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार मंगुराडिला पंचायत भवन के सामने विद्युत पोल से टकरा गई जिससे कार सवार चार लोग मामूली चोट आ गई सभी कार सवार लोग आजमगढ़ निवासी बता रहे हैं। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार को पोल से अलग कराया। लगातार एक बाद एक वाहन अनियंत्रित होकर टकरा रहे हैं यह तीसरी घटना है इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले की जानकारी है कार्यवाही की जा रही है।