जलालपुर, अंबेडकर नगर। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने जिलाधिकारी समेत अधिकारियों को पत्र लिखकर रैन बसेरे में अवैध रूप से काबिज 108 एम्बुलेंस कर्मियों को बाहर निकाले जाने की मांग की है।
जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के परिजनों के रात्रि निवास के लिए बने रैन बसेरे में कर्मियों ने कब्जा जमा रखा है, जिससे डिलीवरी समेत इलाज के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों को रात्रि प्रवास की जगह न होने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है।अस्पताल परिसर में इधर-उधर किसी तरह रात काटने का बंदोबस्त करते लोग परेशान होते हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी यादव ने बताया कि 108 एम्बुलेंस कर्मियों से मौखिक रूप से कई बार कहा गया लेकिन वो जाने को तैयार नही। रैन बसेरे को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने हेतु जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कोतवाली जलालपुर तथा क्षेत्र अधिकारी को पत्र लिखा गया है।