Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअग्निवीर सेना भर्ती रैली के अभ्यर्थियों को मिलेगी सहूलियत,गूगल लिंक से पहुंचेंगे...

अग्निवीर सेना भर्ती रैली के अभ्यर्थियों को मिलेगी सहूलियत,गूगल लिंक से पहुंचेंगे रैली स्थल


अंबेडकर नगर। 19 दिसंबर से 29 दिसंबर  तक होने वाले अग्नि वीर सेना भर्ती को लेकर एआरओ अमेठी ने अवगत कराया है कि डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम परिषद अमेठी में तैयारियां जोरों पर हैं। अभ्यर्थियों को क्या-क्या दस्तावेज लाने हैं  इसकी जानकारी के लिए इस बार कोड जारी किया गया है। इसे स्कैन करते हुए गूगल लिंक के साथ भर्ती प्रक्रिया से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी। तिथि एवं भर्ती के वक्त क्या-क्या दस्तावेज लाने होंगे इसकी भी जानकारी बारकोड से मिलेगी। अग्नि वीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडर्समैन के लिए 19 दिसंबर से 29 दिसंबर 2023 तक अग्निवीर भर्ती चलेगी।

जनपद के साथ ही अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती प्रयागराज, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर के अभ्यर्थी शारीरिक क्षमता एवं मेडिकल परीक्षण में शामिल होंगे।

19 दिसंबर को अग्नि वीर क्लर्क हेतु सभी जनपद, 20 दिसंबर को अग्नि वीर ट्रेडर्समैन  (आठवी एवं 10वीं) पास हेतु सभी जनपद, 21 दिसंबर को अग्नि वीर टेक्निकल हेतु सभी जनपद, 22 दिसंबर को अग्नि वीर जनरल ड्यूटी हेतु अंबेडकर नगर ,बस्ती एवं कौशांबी के अभ्यर्थी प्रतिभा करें!


 पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती


सेना भर्ती कार्यालय के  सुनील कुमार मोरे ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया होगी। अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रैली दस्तावेज बार कोड जारी किया गया है। इसको स्कैन कर रैली स्थान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचने का गूगल लिंक, कब से कब तक भर्ती चलेगी इसकी तिथि आदि के साथ रैली में अपने साथ ले जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी उन्हें आसानी से मिल जाएगी।


 अभ्यर्थी ये दस्तावेज लाएं


अग्निवीर सेना भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को जारी प्रवेश पत्र में जिला ट्रेड के तहत भर्ती में आने की तिथि और समय दिया गया है। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ कक्षा-दस व 12वीं की मूल अंकपत्र, कक्षा आठ की मूल अंक तालिका लाना है। जिन अभ्यर्थियों ने प्राइवेट से कोई विषय उत्तीर्ण किया है उनके लिए गजट नोटीफिकेशन लाना अनिवार्य है। मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (एसडीएम के द्वारा जारी किया हुआ), जनरल अभ्यर्थियों के लिए तहसीलदार व ग्राम प्रधान द्वारा छह माह में जारी किया हुआ जाति प्रमाण पत्र लाना है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments