Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याएक नया सवेरा योजना के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज में शिविर...

एक नया सवेरा योजना के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज में शिविर आयोजित

Ayodhya Samachar

अयोध्या। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नयी योजना एक नया सवेरा के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज शैलेन्द्र सिंह यादव के संचालन में शिविर प्रारम्भ किया गया। शिविर में बालक बालिकाओं के अधिकारों, असुरक्षा की भावना, आत्मरक्षा व संवैधानिक अधिकारों के विषय में जागरुक किया गया। इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव अधिवक्ता श्वेतराज सिंह ने दिया था।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि ये पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले स्तर पर प्रारंभ किया गया है, और प्रोजेक्ट के सफल होने के साथ इसको राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रस्तावित किया जाएगा, अभी समय समय पर प्रोजेक्ट में किसी बदलाव की आवश्यकता हुई तो वो भी किया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर श्वेता राज सिंह प्रत्येक विद्यालय में जा कर जागरुकता अभियान चलायेंगी जिसमें जिला न्यायपालिका का उनको पूरा सहयोग मिलेगा। प्रोजेक्ट के अध्यक्ष जनपद न्यायधीश के दिशानिर्देशन में एक कोर कमेटी बनाई गई है जिसमें सचिव के तौर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हैं जो कि प्रोजेक्ट का संचालन करेंगे और वी॰सी॰ अवध विश्वविद्यालय, डी एम अयोध्या, एसएसपी अयोध्या, डी आई ओ एस अयोध्या, सी एम ओ अयोध्या सदस्य हैं और श्वेता राज सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर है जो कि इन सभी सदस्यों से कोआर्डिनेट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी।
शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिकाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के विषय में अवगत कराया गया, उनके कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी दी गयी। एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा बालिकाओं के संवैधानिक अधिकारों, असुरक्षा की भावना, आत्म रक्षा, अपने पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना आदि विषयों पर वार्ता करी गई। उन्होने बालिकाओं को लॉ आफ कम्युनिकेशन और लॉ ऑफ़ रिपोर्टिंग बतायी। उन्होने कहा कि बालिका अपने पर हों रहे अत्याचार को छुपा कर किसी पुरुष के सम्मान की रक्षा करती है परन्तु अपने सम्मान के लिए उसे बोलना चाहिए। मौके पर डीआइओएस अयोध्या, प्रिन्सिपल जी॰जी॰आइ॰सी, सभी अध्यापिकाये और छात्राएं उपस्थित रहीं।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments