अयोध्या। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की रिक्त 10 विधानसभा सीटों में नौ पर उपचुनाव की घोषणा दिल्ली में चुनाव आयोग ने की। मंगलवार को महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ में सामान्य विधान सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा भी हो गई लेकिन अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधान सभा के उपचुनाव की तिथियों की घोषणा नही हुई।
चुनाव आयोग की प्रेस कान्फरेंस के अनुसार 13 नवंबर को प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों को घोषणा 23 नवंबर को होगी। विधान सभा चुनाव 2022 के बाद भाजपा से पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। 2022 के विधान सभा चुनाव में यहां से अवधेश प्रसाद को जीत हासिल हुई थी। चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद को 103905 तथा भाजपा के बाबा गोरखनाथ को 90567 मत प्राप्त हुए थे। अवधेश प्रसाद विधायक निर्वाचित हुए थे। लोक सभा चुनाव 2024 में अवधेश प्रसाद ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया था। अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
कई मंत्रियों सहित बड़े नेता लगातार कर रहें है मिल्कीपुर का दौरा
भाजपा मिल्कीपुर चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती थी। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, मंत्री मयंकेश्वर सिंह, राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, एमएलसी अवनीश पटेल समेत कई दिग्गज भाजपा नेता लगातार चुनाव मोड में मिल्कीपुर में एक्टिव थे। सूबे के मुख्यमंत्री ने भी मिल्कीपुर में दो सभाएं की थी। 19 सितम्बर की जनसभा में मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर की 4975.06 लाख लागत की 40 परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया था।
भाजपा ने नही घोषित किया है प्रत्याशी, सपा से अजीत प्रसाद मैदान में
मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशी नही घोषित किया है। जब कि सपा से सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद मैदान में हैं। भाजपा से टिकट के दावेदारों द्वारा लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है। सभी अपने को प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत कर रहें हैं।
चुनाव की तिथि घोषित ने होने से प्रत्याशियों में हताशा
लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के विजयी होने के बाद से मिल्कीपुर चुनाव के प्रत्याशियों चुनावी गुणा-गणित में जुट गए थे। भाजपा से टिकट के दावेदारों ने बड़े नेताओं की परिक्रमा से लेकर तेजी से क्षेत्र में प्रचार में लगे हुए थे। सपा प्रत्याशी भी अपने वोटरों को सहेजने में जुट हुए हैं। ऐसे में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा ने होने से प्रत्याशियों में हताशा है।
प्रदेश की इन सीटों पर होगा उपचुनाव
प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।