जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते सोमवार को तीन बसों के ड्राइवरों द्वारा नंबर लगाने को लेकर हुए आपसी मारपीट के पश्चात पुलिस ने दूसरे दिन भी कठोर कदम उठाते हुए दो बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है । जिससे बस संचालकों में हड़कंप मच गया । विदित हो कि बीते सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के मंगुराडिला में तीन बसों के ड्राइवर द्वारा नंबर को लेकर जमकर मारपीट हुई इस दौरान रोड पर जाम लग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों बसो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया इसी क्रम में मंगलवार को भी पुलिस ने अभियान चलाया जिसमें एक लखनऊ जाने वाली बस एमजेएस तथा जहांगीरगंज से शाहगंज जाने वाली बस गौरव को सीज कर दिया। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए बस संचालकों में हड़कंप मच गया और दोपहर बाद पुलिस कार्रवाई के चलते एक भी बसे नगर में आती जाती हुई नहीं दिखाई पड़ी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बस संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है तथा यह सब आए दिन उत्पात करते रहते है।