अयोध्या। थाना क्षेत्र इनायत नगर बारून चौकी के पटखौली बाजार में बीती रात चोरों का मिठाई की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने चौरसिया मिष्ठान भंडार होटल में पीछे से सेंध काटते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार नंदकिशोर चौरसिया ने बुधवार सुबह 7 बजे जब दुकान खोला तो देखा कि पीछे के रास्ते से दरवाजे के बगल सेंध कटी हुई थी और चोरों ने इसी के सहारे होटल में घुसकर अंदर रखा काफी सामान पार कर दिया। पीड़ित के अनुसार चोरों ने दो बोरी चीनी समेत कई अन्य कहीं सामान व 1500 रूपये की नगदी चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच पड़ताल किया है।