जलालपुर अम्बेडकरनगर। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर जैतपुर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । जैतपुर थाना क्षेत्र के गोपरी चांदपुर गांव निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र राम हित यादव ग्राम प्रतिनिधि द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि 30 जुलाई को ग्राम सभा में पीच रोड से होते रामजीत के मकान के पूर्व में लगे खडन्जो का मरम्मत कार्य कराया जा रहा था कि लगभग सुबह 10:30 बजे सुबह विपक्षी गण अमित यादव, प्रेम शीला व अंकित यादव निवासी ग्राम बसावन पट्टी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ जो ग्राम गोपरी चांदपुर में अपने मायके में रहते हैं एक मनबढ एवं दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। आकर खडन्जे को उखाड़कर फेंकने लगे मेरे मना करने पर उपरोक्त प्रार्थी को गाली गलौज देते हुए लाठी, डंडे एवं पत्थर से मारने लगे शोर सुनकर फुलकेश यादव व विवेक यादव बीच-बचाव करने के लिए आए तो विपक्षी गण उन्हें भी मारने पीटने लगे जान बचाकर यह सभी अपने घर में भाग गए तो विपक्षी गण घर में घुसकर उन्हें मारने लगे हल्ला गुहार पर गांव के तमाम लोग बीच बचाव के लिए आए जिन्हें देखकर विपक्षी गणप कुर्सी कूलर तोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने अमित यादव, प्रेम शिला, व अंकित यादव के विरुद्ध 323, 504, 506, 452, 427 समेत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।