अंबेडकर नगर। इमामबाड़े के निर्माण के दौरान दबंगों ने महिला का सहन दरवाजा, बंद कर दिया है। कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़िता न्याय के लिए दर दर भटकने के साथ ही बेटी के घर पर रहने को विवश। जानकारी के मुताबिक सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर के चकबुलाकी मोहल्ले में करीब तीन माह पूर्व गांव के कुछ लोगों द्वारा इमामबाड़े का निर्माण कराया जा रहा था, बगल में ही सामिना बानो पुत्री मोहम्मद अब्बास का घर है। बच्चों के परदेश में होने के कारण वह अपने घर अकेली ही रहती है। लेकिन गांव के ही कमर अब्बास,राजू उर्फ मोहम्मद अली पुत्रगण दावर हुसैन ने अपनी दबंगई के बल पर महिला का सहन दरवाजा ही बंद कर दिया है, जिससे जिससे वह अपने ही घर में नहीं रह पा रही है, लगभग तीन महीने से थाने से लेकर जिले के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन अभी तक उक्त पीड़ित महिला की कहीं से कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। इससे विपक्षियों के हौसले बुलंद हैं।
पीड़िता सामिना बानो ने बताया कि विपक्षी गण इमामबाड़े के लिए उससे जमीन मांग रहे थे, लेकिन पर्याप्त जमीन न होने के कारण जब उसने मना कर दिया,तब विपक्षियों द्वारा उसके सहन दरवाजे को ही दबंगई के बल पर बंद कर दिया गया। जिससे वह खुद के घर में ही नहीं जा पा रही है, और मजबूरन अपनी बेटी के घर पर रहकर जीवन यापन कर रही है। पीड़िता ने जिला प्रशासन से उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए अविलंब हस्तक्षेप कर दबंगों द्वारा बंद किए गए सहन दरवाजे को खुलवाए जाने के साथ न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।