◆ शिवबाबा से सटे गांवों में कई लोगों के ऊपर हमला कर किया था घायल
अम्बेडकर नगर। कई गावों में अतिभय का पर्याय बने, हिंसक सांड को ग्रामीणों ने किसी तरीके से पकड़ कर बांध दिया। सूचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों के सहयोग से सांड को पशु आश्रय स्थल भेजवाया।
सांड को पशु आश्रय स्थल भेजे जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। जिला मुख्यालय से सटे शिवबाबा वा आस-पास के गांव दुल्लापुर, रग्घूपुर, घाघुपुर में शनिवार से लेकर रविवार की सुबह तक सांड ने एक दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर हमला कर घायल कर दिया था डर का आलम यह था कि लोग कहीं आने जाने से भी डरने लगे थे।
शनिवार की सुबह दुल्लापुर गांव में कई लोगों के ऊपर हमला किया। जिसमे, शिव मंगल पाण्डेय वा उनके छोटे भाई यदुनंदन को गम्भीर चोटे आई। वही प्रदीप पांडेय, सुनील, दिनेश वा शोभाराम ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। शनिवार की रात में सब्जी बेच कर घर आ रहे अतुल मौर्या के ऊपर सांड ने हमला कर दिया था उसे बाइक समेत उठा कर गढ्ढे में फेंक दिया था। वहीं रविवार की तड़के रग्घुपुर गांव में एक महिला एक वृद्ध के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। हल्ला गुहार पर सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने सांड को किसी तरीके से बांधा और इसकी सूचना उप जिलाधिकारी अकबरपुर को दी। सूचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों के सहयोग से सांड को गाड़ी पर लगवा कर पशु आश्रय स्थल कटेहरी भेजवाया सांड के चले जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।