जलालपुर अंबेडकर नगर। बहन के घर से वापस जा रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अज्ञात वाहन फरार हो गया। राहगीरों द्वारा घायल को इलाज हेतु अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मित्तूपुर रोड फायर स्टेशन के निकट बीते देर शाम की है। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के सुल्तानपुर भूलेषा गांव निवासी विनोद पुत्र कल्लू 44 वर्ष अपनी बाइक से जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चौराहा निकट किसी गांव में अपनी बहन के यहां सोमवार को आया था तत्पश्चात वह देर शाम बाइक से अपने घर जा रहा था कि कोतवाली क्षेत्र के मित्तूपुर रोड फायर स्टेशन जमौली गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने बाइक सवार को इलाज हेतु नगपुर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।