जलालपुर अंबेडकरनगर। पति गंभीर बीमारी से ग्रसित अस्पताल में इलाज करवा रहा। इसी दौरान देवर ने बैंक से मिली भगत कर लाखों रुपया अपने खाता में ट्रांसफर करा लिया। कटका पुलिस को तहरीर देने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रकरण तहसील के रफीगंज बाजार निवासिनी नीलम निषाद का है। शिकायती पत्र के अनुसार नीलम के पति घनश्याम का लीवर और गुर्दा खराब हो गया था। जिससे जनवरी माह में लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में बेहोशी की हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। आरोप है कि इसी बीच देवर श्याम बाबू ने पति के एचडीएफसी शाखा जलालपुर के बैंक कर्मियों से मिली भगत कर उनके खाते से 6 लाख 76हजार 524 रुपए अपने खाता में ट्रांसफर करा लिया। 10 फरवरी को पति की मौत हो गई। जब रुपया निकालने बैंक आई तो इसकी जानकारी हुई। बचत खाता में पत्नी नॉमिनी के तौर पर दर्ज है। जानकारी होने कर पीड़िता अपने रिश्तेदारों के साथ काटका थाना पहुंची जहां विपक्षी देवर के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि कटका पुलिस को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही का निर्देश दिया गया है।