Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याप्राण प्रतिष्ठा को लेकर मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारी को की गई ब्रफिंग

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारी को की गई ब्रफिंग

Ayodhya Samachar


अयोध्या । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैनातमजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों की दायित्वों की ब्रीफिंग पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में की गई। जिसमें एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी  नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, सीडीओ अनिता यादव उपस्थित रहे।

एडीजी सुरक्षा व एडीजी जोन ने तैनात किए गए सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सम्पूर्ण भव्यता के साथ सकुशल संम्पन कराने में निर्धारित दायित्वों का शत प्रतिशत अनुसरण करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की नजर है जिसमें देश विदेशों से अति विशिष्टगण अयोध्या आकर कार्यक्रम में भाग लेंगे हमें उन्हें अयोध्या के आतिथ्य भाव के अनुसार उनका स्वागत करना है जिस हेतु तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटगण एवं पुलिस अधिकारीगण पूरी तत्परता के साथ दिये गये दायित्वों का निर्वाहन करें।

  आई0जी0 प्रवीण कुमार ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों और पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निर्धारित किये गये दायित्वों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कहा।

  जिलाधिकारी नितीश कुमार ने तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटगणों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस हेतु सभी अपने दायित्वों का पूर्णनिष्ठा से निर्वहन करें तथा कार्यक्रम के कवरेज हेतु देश विदेश से जो मीडिया बन्धु आये है उनको कवरेज में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो उसका भी विशेष ध्यान दिया जाय।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने विशिष्ट अतिथियों के आगमन के रूट का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा ड्युटी में तैनात मजिस्ट्रेटगण एवं पुलिस अधिकारियों को ड्युटी स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व पहुंचने के निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने प्रशासन द्वारा जारी ड्यूटी कार्डो, मीडिया के पास ट्रस्ट द्वारा जारी निमंत्रण पत्र के विषय में जानकारियों से अवगत कराया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments