अंबेडकर नगर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार नोडल ऑफिसर/ सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की बूथ लेवल अधिकारियों से घर-घर सत्यापन का कार्य नौ दिसंबर,तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा विशेष अभियान की तिथियों में बी एल ओ अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर मतदाताओं के फॉर्म को प्राथमिकता से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सत्यापन के दौरान जिन मतदाताओं को आधार से नहीं जोड़ा गया है उन्हें तत्काल जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोग ने अपेक्षा किया है कि हैं की मतदाताओं का पंजीकरण पर विशेष बल दिया जाए जिसमें कोई मतदाता छूटने न पाए, इसके मद्देनजर बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर मतदाताओं से वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से स्वयं जागरूक कर उन्हें प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में मानक के अनुसार जेंडर रेशियो को अभियान चला कर बढ़ाया जाए जिसमें अधिक से अधिक महिला एवं युवा वर्ग के मतदाताओं का नाम सम्मिलित किया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे पात्र पुरुष/ महिला जो एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो या छूट गए हो उनका नाम निर्वाचन नामावली में नौ दिसंबर 2023 तक आवंटित मतदेय स्थल के बूथ लेवल अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में फॉर्म 6 प्राप्त कर उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जो दिव्यांग मतदाता छूट गए हैं ऐसे दिव्यांग मतदाताओं को एवं निर्वाचक नामावली से छूटे हुए ट्रांसजेंडर मतदाताओं को अभियान के रूप में निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करना सुनिश्चित करें।