◆ सरकारी आवास पर लगा अधिकारियों का जमावड़ा
◆ परिजनों की दी गई सूचना, आने का प्रशासन को इंतजार
अयोध्या। एडीएम लॉ एण्ड आर्डर सुरजीत सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में शव गुरुवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे सुरसरि कालोनी स्थित उनके आवास पर मिला है। वह पहले से बीमार बताए जा रहे थे। सुबह खाना बनाने वाली कर्मचारी मौके पर पहुंची तो उन्हें मृत अवस्था में पाया। जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई।
एडीएम की मौत की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सारे बड़े अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। सुरसरि कालोनी स्थित उनके आवास के पास पुलिस तथा प्रशासनिक वाहनों का जमावड़ा लगा रहा। अधिकारी की मौत व उनसे जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए अधिकारी बचते हुए दिखाई दिए। मामलें में अभी तक किसी भी अधिकारी कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। मृतक एडीएम सुरजीत सिंह पुत्र हृदयराम निवासी मझना नवाबगंज फरुखाबाद के रहने वाले है। उनका परिवार वर्तमान में कानपुर में रहता है। पुलिस की सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच रहे है। परिजनों के पहुंचने के बाद मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मौके पर मौजूद अधिकारियों की आपसी बातचीत से समाने आया कि वह पिछले कई दिनों से बीमार थे। गुरुवार को अपने घर जाने की बात कह रहे थे। सुबह उनकी मौत हो गई।