अम्बेडकर नगर। टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलया जगदीशपुर में गुरुवार की सुबह नहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान 38 वर्षीय अजय कुमार सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बलया जगदीशपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने इस हत्या को गहरी साजिश बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ में सी ओ टाण्डा शुभम कुमार भी मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल टाण्डा दीपक सिंह रघुवंशी को अतिशीघ्र घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया। पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और शंका के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन पर दबाव है कि वह जल्द से जल्द इस मामले का समाधान कर दोषियों को गिरफ्तार करे।